Illegal Felling of Neem Trees in Mahmadpur Village Contractor Fined नीम के पेड़ काटने पर लगा जुर्माना, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsIllegal Felling of Neem Trees in Mahmadpur Village Contractor Fined

नीम के पेड़ काटने पर लगा जुर्माना

Sitapur News - महामदपुर गांव में नीम के चार हरे पेड़ अवैध तरीके से काटे गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। रेंजर सिकंदर सिंह ने मामले की जांच की और वन दरोगा ऋषभ सिंह ने बताया कि ठेकेदार सर्वेश पर प्रति पेड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 16 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
नीम के पेड़ काटने पर लगा जुर्माना

कल्ली। संदना थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में नीम के चार हरे पेड़ों अवैध तरीके से कटान किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । मिश्रिख क्षेत्र के रेंजर सिकंदर सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर वन दरोगा ऋषभ सिंह को मौके पर भेजा, जहां पर चार हरे पेड़ काटे पाए गए। वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर का कहना नीम के चार पेड़ ठेकेदार सर्वेश के द्वारा काटे गए हैं। उन्होंने प्रति पेड़ों का पांच हजार का रुपए जुर्माना ठेकेदार पर लगाने की बात कही है। इतना ही नहीं इससे पहले भी गांगूपुर में एक दर्जन के करीब सीसम के पेड़ काटे गए थे।

रेंजर सिकंदर सिंह ने बताया अवैध पेड़ों के कटान को लेकर ठेकेदार से जुर्माना की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।