सनसनीः घर में घुसकर युवती पर जानलेवा हमला
Bijnor News - बिजनौर के मोहल्ला शाहचन्दन में एक युवती पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। युवती की चीख सुनकर पति जागा, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में युवती को हायर सेंटर रेफर...

बिजनौर। थाना चांदपुर के मोहल्ला शाहचन्दन में घर में घुसकर अज्ञात आरोपी ने युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। युवती को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर के मोहल्ला शाहचन्दन निवासी नासिर पुत्र अब्दुल मजीद के घर पर करीब एक माह से उसके घर पर साढ़ू की पुत्री मुस्कान रहने आई हुई है। रात्रि में पत्नी सईदा व साढू की पुत्री मुस्कान के साथ अपने एक बेड पर सोए हुए थे।
शुक्रवार की सुबह मुस्कान पानी पीने के लिए उठी, तभी अज्ञात व्यक्ति ने मुस्कान के बाल पड़कर गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया। मुस्कान की चीखने की आवाज सुनकर पत्नी सईदा जाग गई और शोर मचाने पर अज्ञात हमलावर घर का दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल युवती को सीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सक ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरोपी ने युवती के गर्दन पर चाकू से तीन जगह गहरे घाव किए। घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि पीड़ित नासिर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जारी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।