बिजली चोरी में छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी
कोचस, हिटीन लोगों व बराड़ी के तीन लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया कि वेदवलिया गांव के हरेंद्र सिंह

कोचस, हिटी प्रखंड की कंजर व बलथरी पंचायत में बिजली चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान छह लोगों पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता राहुल रंजन ने बताया कि बलथरी पंचायत की बेदवलिया गांव में तीन लोगों व बराड़ी के तीन लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया कि वेदवलिया गांव के हरेंद्र सिंह पर 14020 रुपये, सत्यनारायण सिंह पर11642 रुपये, सत्येंद्र नारायण पर 12166 रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं बराढ़ी गांव के रामेश्वर प्रसाद व शंकर सिंह पर 11626 रुपये व जीतेंद्र सिंह पर 13666 रुपये जुर्माना लगाया गया है।
छापेमारी दल में परवेज आलम सहायक विद्युत अभियंता, कृष्ण कुमार गुप्ता, विकास कुमार, पीयूष कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।