जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 2217 शिक्षक देंगे योगदान
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कुल 2217 शिक्षक योगदान

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कुल 2217 शिक्षक योगदान देंगे। वर्ग 1 से लेकर 12 तक की कक्षाओं के लिए नियुक्त शिक्षकों को 15 से 31 मई तक विद्यालय में योगदान देने का निर्देश शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में स्थित प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 2217 शिक्षक योगदान देंगे। गुरुवार से शिक्षकों का विद्यालय में योगदान देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा । शिक्षा विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान के लिए 15 से 31 मई तक तिथि निर्धारित की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।