Municipality Goes High-Tech Online Income and Expenditure Details नगर पालिका का सारा डाटा होगा ऑनलाइन, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMunicipality Goes High-Tech Online Income and Expenditure Details

नगर पालिका का सारा डाटा होगा ऑनलाइन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर नगरपालिका अब अपनी आय और व्यय का पूरा ब्यौरा आनलाइन करेगी। नगर विकास मंत्रालय के निर्देश पर, सभी विवरण अब पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि हाईटेक तरीके से प्रबंधित किए जाएंगे। इससे विभागीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 11 May 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका का सारा डाटा होगा ऑनलाइन

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नगरपालिका का आय और व्यय का पूरा ब्यौरा आन लाइन होगा। संस्थान को अब पूरी तरह से हाईटेक करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग का सारा विवरण पत्रावली के बजाए आन लाइन फीड किया जाएगा। यह सब कुछ नगर विकास मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है। नगरपालिका में अभी तक सारे कार्य परम्परागत होते रहे। विभाग लोगों को जो रसीद काट कर देता था उसको केवल रजिस्टर में दर्ज किया जाता था। यही नहीं बोर्ड की बैठक के लिए भी रजिस्टर बनता है और वही पत्रावली अंतिम मानी जाती थी। अब विभाग का सारा विवरण आन लाइन होगा।

टैक्सी स्टैंड की नीलामी से लेकर विभाग का पूरा बजट का ब्यौरा आन लाइन रखना पड़गा। इस बारे में नगर विकास मंत्रालय कुछ भी जानना चाहता है तो महज एक माउस क्लिक करते ही जान जाएगा। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी पिछले कील कांटा दुरुस्त करने के लिए डटे हुए हैं। नगरपालिका चेयरमैन जगत जायसवाल ने बताया कि जल्द ही सारे विवरण कम्प्यूटरीकृत हो जाएंगे। सारा डाटा आन लाइन फीड कर दिया जाएगा। विभाग के उच्चाधिकारी इस बारे में सारा विवरण आन लाइन देख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।