जम्मू से बनाई दूरी, हर तारीख पर मिल रही ट्रेन में सीट
Prayagraj News - प्रयागराज में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर ट्रेनों की बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। जम्मूतवी एक्सप्रेस में 11 से 13 मई तक सभी श्रेणियों की सीटें उपलब्ध हैं, जबकि सामान्य दिनों में एक...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब ट्रेनों की बुकिंग पर साफ नजर आने लगा है। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए चलने वाली सीधी ट्रेन जम्मूतवी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20434) में 11, 12 और 13 मई की सभी श्रेणियों स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट क्लास में आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं। जबकि सामान्य दिनों में इस ट्रेन में सीट पाने के लिए एक महीना पहले टिकट बुक कराना पड़ता था, अब यात्री टिकट रद्द करवा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बीते तीन दिन में प्रयागराज मंडल में लगभग 71 हजार से अधिक यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए हैं।
इसके एवज में रेलवे ने 5.91 करोड़ रुपये लौटाए हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरावट जम्मू-कश्मीर को लेकर बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और सीमा पार तनाव की वजह से है। आमतौर पर गर्मी की छुट्टियों में जम्मू जाने वालों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल उलट हैं। दरअसल पाक और भारत के बीच बढ़ते तनाव के कारण जम्मू में विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। वहां पर ब्लैक आउट भी हो चुका है। ऐसे में जब जम्मू में रुके बाहरी यात्रियों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला जा रहा है। इस दौरान वहां से आने वाली ट्रेनों की लाइटें बुझा दी जा रही हैं। अंधेरे में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले सैकड़ों यात्रियों ने अपनी यात्रा फिलहाल रद्द कर दी है। जम्मू से आने वाली ट्रेनों में अभी सीटें फुल हैं। ट्रेन नंबर 20433 सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल में 10 मई को थर्ड ऐसी में वेटिंग लिस्ट 65, 11 मई को नौ वेटिंग है। इसी तरह स्लीपर में 54 और 11 मई को 11 वेटिंग लिस्ट है। वापसी में 18102 जम्मूतवी-टाटा नगर एक्सप्रेस में अगले दो दिन तक आरक्षित सीटें फुल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।