चौकी प्रभारी को ठोकर मारने वालों पर केस
Basti News - बस्ती। चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी को गाड़ी से ठोकर मारने के मामले में

बस्ती। चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी को गाड़ी से ठोकर मारने के मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला कलवारी थानाक्षेत्र के माझाखुर्द पुलिस चौकी क्षेत्र का है। चौकी प्रभारी की हालत गंभीर है और उनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को दी तहरीर में सत्यप्रकाश त्रिपाठी निवासी इंद्रापार खुर्द थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर ने बताया कि उनके बड़े भाई हरिप्रकाश त्रिपाठी पुलिस विभाग में हैं। वे माझाखुर्द थाना कलवारी के चौकी प्रभार हैं। वे सात मई को टाडा की तरफ से आने वाले वाहनों की अपने साथियों हेड कांस्टेबल विपिन भट्ट और कांस्टेबल अजय सिंह यादव के साथ जांच कर रहे थे।
इसी दौरान टांडा की तरफ से आए बुलेट सवार चालक को रोकने का प्रयास, किया जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहा था। उसने लापरवाही पूवर्क गाड़ी चलाकर चौकी प्रभारी को ठोकर मार दिया। चौकी प्रभारी हरिप्रकाश त्रिपाठी मौके पर गिर गए। उन्हें पास के मेडिकल कॉलेज आंबेडकरनगर में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। अब लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सत्यप्रकाश त्रिपाठी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई रणंजय सिंह करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।