यूपी में घर में घुसकर लड़की की बेरहमी से हत्या, प्रेम प्रसंग में गला रेंतकर उतारा मौत के घाट
यूपी के बांदा में प्रेम-प्रसंग में घर के अंदर घुसकर एक युवती का गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

यूपी के बांदा में प्रेम-प्रसंग में घर के अंदर घुसकर एक युवती का गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। बिसंडा थानाक्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती गुरुवार रात सबसे बड़ी विवाहित बहन और छोटी बहन के साथ सोई थी। सुबह सबसे बड़ी बहन उठी तो मझली बहन उसे बिस्तर पर नहीं मिली। उसे आवाज लगाते हुए घर के उत्तर की दिशा में बने कमरे में गई। वहां बहन खून से लथपथ मिली। उसका गला रेता हुआ था।
लड़की ने बताया कि बहन की सांसें चल रही थीं। शोर मचाते हुए अपने चाचा और चचेरों भाइयों को सूचना दी। आनन फानन खून से लथपथ युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया संज्ञान में आया है कि एक रिश्तेदार पूर्व परिचित व सजातीय व्यक्ति ने प्रेम प्रंसग के चलते घटना कारित किया जाना प्रतीत हो रहा है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना
20 वर्षीय युवती को खून से लथपथ देख गांव में हड़कंप मच गया था। पुलिस सूचना दिए बिना आनन फानन इलाज को जिला अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर सीओ अतर्रा, बिसंडा थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे। परिवार से पूछताछ की। इसके बाद घटनास्थल युवती के घर में फॉरेंसिक टीम से जांच-पड़ताल करा साक्ष्य जुटाए गए।
मां मायके में भतीजी की शादी में गई थी
युवती की मां गुरुवार को बबेरू कोतवाली क्षेत्र के देवरथ गांव अपने मायके गई थी। भतीजी की शादी थी। ऐसे में अजयगढ़ में ब्याही अपनी सबसे बड़ी बेटी को यहां बुलाया था। मृतका का 35 वर्षीय भाई है गाजियाबाद में बुआ के घर में रहकर वहीं मजदूरी करता है। वहीं, पिता की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी है।
दूसरे युवक से नजदीकियों की चर्चा
घटना के बाद ग्रामीणों में युवती के प्रेम-प्रसंग की चर्चा रही। वहीं, पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया भी प्रेम-प्रसंग की बात ही सामने आई है। चर्चाओं के मुताबिक, युवती की पहले सजातीय युवक से नजदीकियां थीं। कुछ दिन से युवती ने उससे दूरियां बना ली थीं। किसी दूसरे युवक से बात करने लगी थी। यह बात सजातीय युवक को नगवारा गुजरी और वारदात को अनजाम देकर भाग निकला।
रात में तीनों बहनें एक ही कमरे थीं सोईं
मकान में दो दरवाजे हैं। एक उत्तर और दूसरा दक्षिण की तरफ है। मां के मायके जाने से तीनों बहनें रात में खाना खाने के बाद एक ही कमरे में सोई थीं। देर रात कब 20 वर्षीय युवती कब और कैसे उत्तर की ओर दरवाजे के पास बने कमरे में चली गई। इसकी जानकारी पुलिसिया पूछताछ में उसकी सबसे बड़ी विवाहित और सबसे छोटी बहन नहीं दे पाई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।