सोशल मीडिया में सेना के वाहनों की वीडियो डाली तो नपेंगे
चम्पावत में एसपी अजय गणपति ने चेतावनी दी है कि सेना और सशस्त्र बलों के वाहनों की आवाजाही के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एनएच पर आवाजाही के लिए उपाय करने, विदेशी...

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने सेना और सशस्त्र बलों के वाहनों की आवाजाही के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बैठक में एसपी ने सेना और सशस्त्र बलों के वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए एनएच में पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए। जिले में विदेशी नागरिक मिलने पर सी फार्म दस्तावेजों की जांच करने को कहा। एसपी ने अग्निशमन अधिकारियों को फायर सीजन में अलर्ट रहने के निर्देश दिए। फिट इंडिया अभियान के तहत पुलिस कर्मियों की मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने पूर्णागिरि मेले में पर्याप्त पुलिस बल और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।