Disaster Management Mock Drill Conducted in Basti District मॉकड्रिल के भागीदार हुए सम्मानित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDisaster Management Mock Drill Conducted in Basti District

मॉकड्रिल के भागीदार हुए सम्मानित

Basti News - बस्ती। बस्ती जनपद में व्यापक स्तर पर आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 10 May 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
मॉकड्रिल के भागीदार हुए सम्मानित

बस्ती। बस्ती जनपद में व्यापक स्तर पर आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। डीएम रवीश गुप्ता और एसपी अभिनन्दन के नेतृत्व में यह अभ्यास संपन्न हुआ। मॉकड्रिल में भागीदारी करने वाले दो शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ. अपर्णा भारद्वाज प्रधानाचार्या, जीजीआईसी और फादर फादर शिन्टो वराकिल सीएसटी लिटिल फ्लावर स्कूल कलवारी शामिल रहे। डीएम ने दोनों प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। साथ ही आपदा प्रबंधन में विभागीय समन्वय के लिए आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने सभी शैक्षणिक एवं चिकित्सा संस्थानों को समयबद्ध आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी योजनाएं ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के मानकों के अनुरूप हों। आपदा विशेषज्ञ को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि सभी संस्थानों में नियमानुसार मॉकड्रिल का नियमित आयोजन करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।