Bihar B Ed Colleges Excluded from 4-Year Integrated B Ed Courses NCTE Sets New Standards 335 बीएड कॉलेज इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई से बाहर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar B Ed Colleges Excluded from 4-Year Integrated B Ed Courses NCTE Sets New Standards

335 बीएड कॉलेज इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई से बाहर

बिहार में 335 बीएड कॉलेज चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई से बाहर हो गए हैं। एनसीटीई ने 2026-27 के लिए आवेदन मांगे हैं और मानकों को तय किया है। कॉलेजों को नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग में 10 अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 May 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
335 बीएड कॉलेज इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई से बाहर

मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय। सूबे में चलने वाले 335 बीएड कॉलेज चार वर्षीय इंटीग्रेडेट बीएड की पढ़ाई की दौड़ से फिलहाल बाहर हो गये हैं। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) ने शैक्षिक वर्ष 2026-27 के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई शुरू करने के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीटीई ने आवेदन के लिए मानक भी तय कर दिये गये हैं। आवेदन करने के लिए कॉलेजों को नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग मिलाकर 10 अंक होने चाहिए। सूबे में बीएड कॉलेजों में अभी एनआईआरएफ और नैक का मूल्यांकन नहीं हुआ है। हालांकि, बीआरएबीयू के एक कॉलेज ने 10 अंक होने का दावा किया है और वह आवेदन की तैयारी कर रहा है।

बीआरएबीयू के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स एंड कॉमर्स प्रो. राजीव कुमार ने बातया कि एनसीटीई का नोटिस मिला है। चार वर्षीय बीएड के लिए जो मानक तय किये गये हैं, उन मानकों पर आने वाले कॉलेज ही आवेदन के योग्य होंगे। जो कॉलेज इसके लिए आवेदन करेंगे उनके मानकों की जांच विवि की तरफ से की जायेगी। बिहार में अभी चार कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई बिहार में अभी चार कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई होती है। सभी कॉलेज बीआरएबीयू में ही आते हैं। एनसीटीई सभी कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है, इसलिए उसने सभी बीएड कॉलेजों से इंटीग्रेटेड बीएड शुरू करने के लिए आवेदन मांगे हैं। बीआरएबीयू में चलने वाले चार वर्षीय बीएड कॉलेज में 400 सीटों पर हर साल दाखिला लिया जाता है। बीते वर्ष चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा बीआरएबीयू ने ही आयोजित कराई थी। विवि सूत्रों ने बताया कि बीआरएबीयू में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड का कोर्स चलाने वाले कॉलेजों को एक वर्ष की मोहलत एनसीटीई ने दी है और कहा है कि वह मानक के अनुसार अपने प्वाइंट ठीक कर लें। नैक में ए प्लस प्लस तो मिलेंगे आठ अंक एमडीडीएम कॉलेज की बीएड की पूर्व विभागाध्यक्ष व वर्तमान में जेएसपीएम विवि पुणे में प्राध्यापक प्रो. मौसमी चौधरी ने बताया कि एनसीटीई की नई नीति में नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग अनिवार्य की गई है। एनसीटीई की जारी नोटिस के अनुसार जिस कॉलेज को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड रहेगा उसे आठ अंक मिलेंगे। एनआईआरएफ में 1 से 100 रैंक रहेगा तो चार अंक मिलेंगे। नैक की ग्रेडिंग और एनआईआरएफ की रैकिंग के अनुसार नंबर तय किये गये हैं। कॉलेज कितना पुराना इसपर भी अंक चार वर्षीय बीएड चलाने के लिए आवेदन करनेवाला कॉलेज कितना पुराना है इसपर भी अंक तय किये गये हैं। अगर जांच के समय कॉलेज 30 साल पुराना है और वहां मल्टी डिसिप्लनरी कोर्स चल रहा है तो उसके चार अंक दिये जायेंगे। अगर 10 साल से कम का कॉलेज होगा तो एक अंक मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।