Increased Police Patrols Around Gyms in Chhapra for Enhanced Safety शहरी क्षेत्र में जिम के आसपास पुलिस गश्त तेज, रात्रि पेट्रोलिंग भी बढी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsIncreased Police Patrols Around Gyms in Chhapra for Enhanced Safety

शहरी क्षेत्र में जिम के आसपास पुलिस गश्त तेज, रात्रि पेट्रोलिंग भी बढी

छपरा में जिम में आने वाले पुरुष और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने जिम के आसपास गश्त तेज कर दी है। एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया है। अब रात के समय भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 24 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
शहरी क्षेत्र में जिम के आसपास पुलिस गश्त तेज,   रात्रि पेट्रोलिंग भी बढी

छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में चल रहे जिम में पहुंचने वाले पुरुष व महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर अब जिम के आसपास पुलिस की गश्त तेज होगी और रात्रि में पेट्रोलिंग भी बढ़ायी जायेगी। सारण के एसएसपी ने नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए यह सराहनीय कदम उठाने का निर्देश दिया है। जिम व वहां से देर शाम लौटने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर आपके अपने अखबार हिंदुस्तान के छपरा बोले मुहिम में 18 मार्च के अंक में इस समस्या को उजागर किया गया था। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

खुद को फिट रखने की चाहत में हजारों नौजवान व महिलाएं जिम जाते हैं। वे अपने शरीर को एक बेहतर आकार देने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं वैसे यह आसान काम नहीं है। जिम का क्रेज बढ़ने के साथ ही समस्याएं भी बढ़ रही हैं। जिम संचालकों व लोगों ने शहरी क्षेत्र में जितने भी जिम हैं उन सभी जिम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को प्रमुख बताया था। अब पुलिस प्रशासन ने पहल की है। जिम के आसपास के रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था पहले की अपेक्षा और बेहतर कर दी गयी है। उन सभी इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग सुबह, शाम और रात्रि में भी हो रही है। भगवान बाजार थाना क्षेत्र हो या नगर थाना क्षेत्र- पुलिस पेट्रोलिंग पहले से तेज है। कुछ पॉइंट्स पर डायल 112 की गाड़ी भी खड़ी रह रही है ताकि जरूरत पड़ने पर वह हर समय मदद के लिए तैयार रहे। जिम में आने वाले कई डॉक्टर, इंजीनियर, छात्र भी हिंदुस्तान को अपनी राय पहले दे चुके हैं। जिम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को भी रखने की जरूरत जतायी गयी थी ,क्योंकि यहां डॉक्टर से लेकर इंजीनियर, अधिकारी और युवा वर्ग के लोग जिम में आते हैं। इनमें महिलाएं व युवतियां भी शामिल होती हैं। एक साथ फिटनेस के लिए सभी जिम करते हैं। शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में इसको लेकर काफी अलर्ट रहते हैं। उधर रात में सड़कों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत को लेकर भी पुलिस ने तत्परता दिखाई है। जिम संचालक राकेश ने बताया कि कई ऐसे नौकरी पेशा लोग होते हैं जो शाम 7:00 बजे के बाद जिम में आना पसंद करते हैं। वे रात 9:00 बजे के बाद ही लौटते हैं। रात में लौटने के समय उन्हें सुरक्षा को लेकर चिंता रहती थी। वहीं महिला प्रेमलता ने बताया कि वह भी जिम में जाती हैं। वैसे जिम में सब ठीक-ठाक रहता है। बाहर में थोड़ा हमेशा डर बना रहता था लेकिन अब वह डर कम हो गया। हर जगह पुलिस नजर आती है। हम लोग महिलाएं भी अब जिम में सुरक्षा व विश्वास के साथ आते और जाते हैं। कोट चाहे जिम हो या कोई भी सरकारी प्रतिष्ठान- हर जगह पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। पुलिस पेट्रोलियम पर विशेष ध्यान रहता है। समय-समय पर पेट्रोलिंग की जांच भी पुलिस पदाधिकारी से कराई जाती है। डायल 112 भी पब्लिक के लिए हमेशा तैयार है। डॉ कुमार आशीष सीनियर एसपी, सारण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।