Recruitment for Wardens Teachers and Account Assistants in Kasturba Gandhi Residential Schools केजीबीबी में वार्डेन, शिक्षिका के पद पर होगा नियोजन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRecruitment for Wardens Teachers and Account Assistants in Kasturba Gandhi Residential Schools

केजीबीबी में वार्डेन, शिक्षिका के पद पर होगा नियोजन

मुजफ्फरपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में वार्डेन, शिक्षिका और लेखा सहायक के पदों पर नियोजन किया जाएगा। सभी जिलों में रिक्तियों का निर्धारण किया जाएगा। शिक्षिकाओं की बीपीएससी नियुक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
केजीबीबी में वार्डेन, शिक्षिका के पद पर होगा नियोजन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में वार्डेन, शिक्षिका व लेखा सहायक के पद पर नियोजन होगा। सूबे के सभी जिलों में नियोजन किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने इसे लेकर निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि रोस्टर पंजी अनुमोदन कराकर ही नियोजन की प्रक्रिया शुरू करें। जिले की रिक्ति पर कोटिवार पद का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है। जिले में पहले की रिक्ति के साथ ही नए खुले टाइप 4 के केजीबीबी जहां 9वीं से 12वीं के बच्चियों का नामांकन किया जा रहा है, उसके लिए भी रिक्ति निर्धारण का निर्देश दिया है। इन केजीबीबी में भी बहाली की जाएगी।

जिले में पांच दर्जन से अधिक पदों पर होगा नियोजन: जिले में पांच दर्जन से अधिक पदों पर नियोजन किया जाएगा। इसमें साइंस, अंग्रेजी समेत विभिन्न विषयों की शिक्षिका का नियोजन होगा। कक्षा छह से आठ के साथ ही 9वीं से 12वीं के लिए भी जिले में नियोजन होगा। संभाग प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि रोस्टर अनुमोदन के लिए रिक्ति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीपीएएसी नियुक्ति में शिक्षकों के जाने से खाली हुई सीट सूबे में बीपीएससी के अलग अलग चरण में हुई नियुक्ति में बड़ी संख्या में केजीबीबी से शिक्षिका चली गई हैं। इन शिक्षिकाओं की नियुक्ति बीपीएससी के अलग अलग चरण में हो गई है। जिले की 15 से अधिक शिक्षिका बीपीएससी नियुक्ति में गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।