डीजे पर डांस के विवाद में सिर फुटव्वल
Prayagraj News - हनुमानगंज के बगई बदनामा गांव में बारात में हुए विवाद के बाद कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई। एक पक्ष ने दो युवकों का सिर फोड़ दिया और एक किशोर घायल हो गया। बारात लौटने पर युवकों ने आनंद (17) की पिटाई की,...

हनुमानगंज। सरायइनायत थानाक्षेत्र के बगई बदनामा गांव में कुछ युवकों ने बारात में हुए विवाद की खुन्नस में जमकर मारपीट की। एक पक्ष ने दो युवकों का सिर फोड़ दिए और एक किशोर को भी पीटकर घायल कर दिया। बताया गया कि गुरुवार को बगई बदनामा गांव से होलागढ़ बारात गई थी। बारात में डीजे पर डांस के दौरान कुछ युवकों में झड़प हो गई थी। उस वक्त बारातियों ने बीचबचाव कर मामले को शांत करा दिया था। आरोप है कि शुक्रवार को बारात लौटने पर खुन्नस खाए गांव के ही कुछ युवकों ने दुकान पर सामान लेने जा रहे आनंद (17) निवासी भागीपुर की पिटाई करने लगे।
उसे बचाने दौड़े आनंद के चाचा हरीशंकर व मौसा इंद्रेश को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।