Significance of Lord Ram s Birth Discussed at Rudra Mahayagya in Hanumanganj राम जन्म का प्रसंग सुनकर मंत्रमुग्ध हुए लोग, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSignificance of Lord Ram s Birth Discussed at Rudra Mahayagya in Hanumanganj

राम जन्म का प्रसंग सुनकर मंत्रमुग्ध हुए लोग

हनुमानगंज में चल रहे रूद्र महायज्ञ के छठवें दिन प्रदुमन जी महाराज ने राम जन्म का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि रामकथा में रामजन्म का महत्व है, जो हमें धर्म, त्याग और प्रेम की शिक्षा देता है। जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
 राम जन्म का प्रसंग सुनकर मंत्रमुग्ध हुए लोग

मैरवा। हनुमानगंज में चल रहे रूद्र महायज्ञ के छठवें दिन प्रवचन कर रहे प्रदुमन जी महाराज ने राम जन्म का प्रसंग सुनाया।कहा कि रामकथा में रामजन्म का प्रसंग अत्यंत महत्वपूर्ण और मनोहारी है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम का प्राकट्य हमें मर्यादा, धर्म, त्याग और प्रेम की शिक्षा देता है।यह बताता है कि भगवान हर युग में प्रकट होते हैं जब-जब धर्म की हानि होती है।रामजन्म हमें यह सिखाता है कि हमें अपने भीतर के सद्गुणों को जागृत करना चाहिए ताकि हमारे हृदय में भी प्रभु का वास हो सके।राम जन्म के उपरांत सभी देवता आकर प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप का दर्शन किये।

उन्होने कहा कि जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ गया था, रावण जैसे राक्षसों का अत्याचार चरम पर था। देवतागण और पृथ्वी, ब्रह्मा और शिव के साथ मिलकर भगवान विष्णु से प्रार्थना कर रहे थे कि वे अवतार लेकर इस भार को हरे। भगवान श्री राम धर्म की स्थापना और सज्जनों के उद्धार के लिए आते हैं। इस दौरान विधायक अमरजीत कुशवाहा, राजू सिंह, पिंकू राय, कमलेश प्रसाद,संरपच चून्नू सिंह राणा,सुजीत कुशवाहा,विघाभूषण सिंह, पप्पू राय छोटू सोनी, मनीष सिंह,संत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।