Torch Talent Search Sports Competition Promotes Children s Development in Badhria संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चियों का रहा जलवा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTorch Talent Search Sports Competition Promotes Children s Development in Badhria

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चियों का रहा जलवा

बड़हरिया में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कबड्डी और फुटबॉल जैसे खेल शामिल थे। विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें लड़कियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
 संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चियों का रहा जलवा

बड़हरिया, एक संवाददाता। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आयोजित मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कबड्डी फुटबॉल सहित कई विद्याएं शामिल है। जिसको लेकर जीएम हाइ स्कूल और बड़हरिया बीआरसी परिसर स्थित स्कूल में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें मध्य विद्यालय महबूब छपरा, मध्य विद्यालय भलूआ, सहित अन्य स्कूलों में सबसे अधिक भागीदारी बच्चियों को देखनें को मिला। जिसमें बेहतर खिलाड़ियों का चुनाव किया गया। जो प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यकम में भाग लेंगे। जिसका चयन कर जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय में खेलने का मौका मिलेगा।

मौके पर एहसान अहमद, डॉ अमित कुमार, महताब अहमद भोलू, संतोष यादव, शिवबचन यादव, रंगीलाल बैठा, अनिल मिश्र आदि थे। वहीं, बीईओ राजीव पांडेय ने बताया कि काफी अच्छा खेल का आयोजन किया जा रहा है, इससे बच्चे छिपी हुई प्रतिभा का निखार होगा। इसके आयोजन में स्कूल के हेडमास्टर सहित अन्य उपस्थित थे। इसके अलावा सादरपुत संकुल, बड़हरिया संकुल, माधोपुर संकुल सहित सभी स्कूलों में मशाल प्रतियोगिता के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।