Youth Congress Protests Unemployment and Industry Closures in Bihar सुपौल : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता कर्मियों को हटाने व राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी के विरोध में दिया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYouth Congress Protests Unemployment and Industry Closures in Bihar

सुपौल : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता कर्मियों को हटाने व राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी के विरोध में दिया

वीरपुर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुनचुन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और उद्योगों के बंद होने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बीडीओ को मांग पत्र सौंपकर खाली पदों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता कर्मियों को हटाने व राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी के विरोध में दिया

वीरपुर । एक संवाददाता स्वकच्छता कर्मियों को हटाने, बढ़ती बेरोजगारी, उद्योग घंधे के बंद होने को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुनचुन कि अध्यक्षता मे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ नें शनिवार को बसंतपुर प्रखंड मे एक दिन का धरना प्रदर्शन किया और बीडीओ बसंतपुर को अपनी मांग पत्र सौंपा। धरना प्रदर्शन कि अध्यक्षता कर रहे युवा जिला अध्यक्ष चुनचुन नें कहा कि बिहार मे एनडीए कि सरकार युवाओ को रोजगार देने मे अक्षम साबित हो रही है। उद्योग घंघे बंद हो रहे है। मजदूरों का पलायन हो रहा है। बेरोजगारी इस कदर 15 सालो मे बढ़ी कि आकड़ा डरावना लग रहा है।

शिक्षक भर्ती का फायदा दूसरे राज्य के लोग उठा रहे है। सरकार बड़े बड़े वायदे तो करती है पर उसको पूरा करने मे बीफल रहती है। हमारी पार्टी आप लोगो के सहयोग से इस निक्क्मी सरकार को हटाने के लिए संकल्पत है। पार्टी किओर से राज्य्पाल के नाम अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा को सौपा गया। इसमें मांग कि गई कि सभी खाली पदों पर अबिलम्ब बहाली हो, बंद उद्योग घंधे को अबिलम्ब चालू किया जाय, हटाए गए स्वक्षता कर्मियों को पुनः बहाल किया जाय एव उनकी नौकरी पक्की कि जाय। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, शमशेर आलम, मुकेश कुमार पपू, प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो अफजल, मो अंसार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मो अनीस, चंदन सिंह अशोक राम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।