नि: शुल्क समर क्रिकेट कैंप एक जून से
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नौनिहाल क्रिकेटरों के लिए 15 दिवसीय नि: शुल्क समर क्रिकेट कैंप एक जून से जिला स्कू

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नौनिहाल क्रिकेटरों के लिए 15 दिवसीय नि: शुल्क समर क्रिकेट कैंप एक जून से जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में आयोजित हो रही है। इच्छुक खिलाड़ी नि:शुल्क भाग ले सकते हैं। नि: शुल्क समर क्रिकेट कैंप के लिए निर्धारित उम्र 6-12 वर्ष के रखा गया है। इस नि: शुल्क समर क्रिकेट कैंप रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित है। बिहार अंडर 16 क्रिकेट चयन समिति पूर्व सदस्य हरिओम झा ने कहा कि छोटे- छोटे बच्चे अपने मन पसंद खेलों से जुड़े। उन्होंने कहा कि एक जून से शुरु होने वाले इस समर कैंप में अनुभवी पूर्व क्रिकेटरों के द्वारा बल्लेबाजी, गेंदबाजी, विकेटकीपिंग, क्षेत्ररक्षण, अंपायरिंग, स्कोरिंग व खेलों के अन्य विषयों से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।