Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAbhishek Kumar Shines in All India Sainik School Entrance Exam with 255 Marks
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अभिषेक की सफलता पर जताया हर्ष
तेतरिया के माल मघुआहा गांव के अभिषेक कुमार ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 300 में से 255 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। अब वह आगे की...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 24 May 2025 06:05 PM

तेतरिया ,निसं।आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में तेतरिया प्रखंड के माल मघुआहा गांव के रव्द्रिर कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार ने 300 अंक में 255 अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार व गांव के नाम को रौशन किया है। अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सफलता मेरी मां सुरभन देवी,पिता रव्द्रिर कुमार का श्रेय है।अब वह आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल से करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।