आयुष्मान कार्ड बनाने को चलेगा सघन अभियान
हुसैनगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में अधिकारियों ने बैठक की। बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। सभी स्वास्थ्य कर्मी...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में शुक्रवार को आशा एवं फैसिलिटेटर के साथ अधिकारियों ने बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने कीइस दौरान बीडीओ राहुल कुमार ने कहा कि हुसैनगंज प्रखंड में लगभग साढ़े आठ हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके लिए 26 मई से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सघन अभियान चलाया जायेगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कन्हैया कुमार चौधरी एवं स्वास्थ्य मैनेजर एसरारुल हक ने बताया कि सभी आशा और फैसिलिटेटर सहित स्वास्थ्य कर्मी लाभुकों के घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनायेंगें।
इस मौके पर सामुदायिक उत्प्रेरक सिंधु कुमारी, लेखापाल कृपा शंकर, प्रखंड मूल्यांकन व अनुश्रवण अमित कुमार पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।