Barat Brawl in Banwaripur Six Injured in Orchestra Dispute दरियापुर में बाराती व सराती में मारपीट,फायरिंग, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBarat Brawl in Banwaripur Six Injured in Orchestra Dispute

दरियापुर में बाराती व सराती में मारपीट,फायरिंग

दरियापुर के बनवारीपुर में बारात में आर्केस्ट्रा के फरमाइशी गीत को लेकर बारातियों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में छह लोग घायल हुए और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। ग्रामीणों ने बारातियों पर फायरिंग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 23 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
दरियापुर में बाराती व सराती में मारपीट,फायरिंग

दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनवारीपुर में आई बारात में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर बाराती सराती में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों तरफ से करीब छह लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। ग्रामीणों ने बाराती वालों पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। घायलों में अरुण राय,मुकेश कुमार, मंटेश कुमार,जालंधर कुमार आदि शामिल हैं। घटना गुरुवार की देर रात करीब 1 बजे की है। जानकारी के अनुसार बनवारीपुर में छोटेलाल राय की पुत्री की बारात पटना से आई हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बारात में आर्केस्ट्रा का नाच चल रहा है।बाराती

लोग अश्लील गाना गंवा रहे थे। ग्रामीणों द्वारा जब रोका गया तो बराती वाले फायरिंग करने लगे। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना के कारण बारातियों में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई लेकिन तुरंत ही स्थानीय पुलिस पहुंच गई और स्थिति को सामान्य कर दिया। इस घटना के कारण सुबह में शादी की रस्म पूरी हुई। इस संबंध में बाराती और सराती की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।