Postal Pensioners Association Protests for 11 Key Demands in Jharkhand पोस्टल पेंशनर्स ने 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPostal Pensioners Association Protests for 11 Key Demands in Jharkhand

पोस्टल पेंशनर्स ने 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

रांची में ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन ने 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। मुख्य मांगों में पोस्ट ऑफिस एटीएम चालू करना, वेतनमान का बकाया भुगतान, और पारिवारिक पेंशन में देरी रोकना शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 23 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टल पेंशनर्स ने 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

रांची, संवाददाता। ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड इकाई ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर डोरंडा डाक निदेशालय स्थित मुख्य डाक महाध्यक्ष कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना के बाद एसोसिएशन की ओर से डाक सचिव के नाम पर मांगों का ज्ञापन झारखंड सर्किल कार्यालय को सौंपा गया। केडी राय व्यथित, एमजेड खान, जयनारायण प्रसाद और एसपी मंडल ने कहा कि सरकार पेंशनर्स की उपेक्षा बंद करे और लंबित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई हो। उनकी प्रमुख मांगों में बंद पड़े पोस्ट ऑफिस एटीएम को पुनः चालू करना, पोस्टमैन को जनवरी 1996 से वेतनमान का बकाया भुगतान, सर्किल पेंशन अदालत का हर छह माह में आयोजन, प्रोन्नति में प्रशिक्षण अवधि को जोड़ना, पारिवारिक पेंशन में देरी पर रोक और पेंशनर्स को पहचान पत्र जारी करना शामिल है।

धरने में बी. बारा, हसीना तिग्गा, नीलू पासवान, शमीम अख्तर, त्रिलोकी नाथ साहू सहित कई पेंशनर्स शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।