सोनपुर में ससुराल आये युवक की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज
कृपया वैशाली संस्करण के लिए भी दें मामले में सात लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार मृतक की पत्नी को पूछताछ के बाद छपरा जेल भेज दिया।इस संबंध में मृतक के...

मृतक के भाई के बयान पर थाने में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर थाने के शिकारपुर नया टोला गांव स्थित ससुराल में गुरुवार को ससुराल आये सुनील महतो नामक युवक की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में सात लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार मृतक की पत्नी को पूछताछ के बाद छपरा जेल भेज दिया।इस संबंध में मृतक के बड़े भाई वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर थाने के माधोपुर राम निवासी मनिष कुमार ने मृतक की पत्नी मूर्ति देवी, सास सुखिया देवी, साला टूनटून महतो, दुखीत कुमार, शुक्ला कुमार, साढ़ू रामसेवक महतो समेत सात लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे छोटे भाई मृतक सुनील महतो के साढ़ू वैशाली जिले के काजीपुर थाने के चंदनपुर चांदी निवासी रामसेवक महतो और उनकी पत्नी चुनचुन देवी बुधवार की शाम मेरे घर आए और ससुराल में रह रही पत्नी की बिदाई करवा देने की बात बताकर मेरे भाई सुनील को जबर्दस्ती सोनपुर थाने के शिकारपुर नया टोला स्थित उसके ससुराल अपने साथ ले गए। वहां एक षड्यंत्र के तहत सभी ने मिल कर गला दबाकर मेरे भाई की हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसके शव को दरवाजे के पीछे फेंक दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने शुक्रवार की शाम में बताया कि मृतक सुनील महतो के बड़े भाई मनीष कुमार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार मृतक की पत्नी मूर्ति देवी से घटना के संबंध में सघन पूछताछ के बाद छपरा जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।