Traffic Chaos Belhadi Police Struggle to Clear Jam on NH 722 भेल्दी : एक सप्ताह बाद फिर एनएच 722 तीन घंटे जाम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTraffic Chaos Belhadi Police Struggle to Clear Jam on NH 722

भेल्दी : एक सप्ताह बाद फिर एनएच 722 तीन घंटे जाम

भेल्दी में एक सप्ताह बाद फिर से ट्रकों के आवागमन से एनएच 722 पर भीषण जाम लग गया। पिछले दिनों लंबा जाम लगने से जनजीवन प्रभावित हुआ था। शनिवार को पुलिस ने तीन घंटे की मेहनत के बाद जाम को खत्म किया। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 23 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
भेल्दी : एक सप्ताह बाद फिर एनएच 722 तीन घंटे जाम

परेशानी सड़क जाम छुड़ाने में भेल्दी पुलिस के छूटे पसीने ट्रकों के आवागमन होते ही लग जाते हैं महाजाम भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर एक सप्ताह के बाद शुक्रवार को फिर ट्रकों के आवागमन से एनएच पूरी तरह जाम हो गया। भेल्दी बाजार पूरी तरह जाम होने से आवागमन ठप हो गया। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर पांच दिनों तक 10-15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगने से पूरे जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। एनएच पर अलोनी से लेकर भेल्दी खरीदाहा तक पिछले दिनों लंबा जाम लगने से यात्रियों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई थी।

मगर शनिवार को एक फिर बालू लदे सैकड़ों वाहनों का परिचालन शुरू होते ही भेल्दी में भीषण जाम लग गया।एक बार फिर शनिवार को भेल्दी बाजार में एनएच जाम होते ही बाजार के लोगों में नाराजगी देखने को मिली। हालांकि एनएच जाम की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच जाम को छुड़ाने में जुट गई। तीन घंटे तक पुलिस की काफी मशक्कत के बाद एनएच से धीरे-धीरे सड़क जाम खत्म हुआ। पिकअप की टक्कर से टोटो सवार घायल अमनौर । अमनौर कॉलेज रोड में पिकअप की टक्कर से टोटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों में तारा अमनौरिनवासी उपेन्द्र महतो व अंकित कुमार बताये गये हैं । स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों सीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर रेफर कर दिया । दो सौ बीस घरों में डस्टबिन का हुआ वितरण दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर एक के रघुनाथ गिरि के मठिया में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर मुख्य पार्षद विजया देवी, स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी और वार्ड पार्षद की मौजूदगी में लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया। नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी ने बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत दो सौ बीस घरों में चार सौ चालीस डस्टबिन का वितरण किया गया है। उन्होंने कचरा संग्रहण करने के लिए हरे व नीले रंग का डस्टबिन वितरित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।मौके पर नगर पंचायत के अन्य कर्मी मौजूद थे। शौच के लिये गई युवती का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में देर संध्या शौच करने गई एक युवती का अपहरण कर लिया गया। अपहृता की माता ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर निरंजन कुमार सहित पांच लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में जबरन शादी करने की नीयत से घटना अंजाम देने की बात कही गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।