DIG Nilesh Kumar Inspects Physical Exam for Home Guards at JP University गृहरक्षक सिपाही फिजिकल परीक्षा केंद्र का डीआईजी ने सीनियर एसपी के साथ किया निरीक्षण , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDIG Nilesh Kumar Inspects Physical Exam for Home Guards at JP University

गृहरक्षक सिपाही फिजिकल परीक्षा केंद्र का डीआईजी ने सीनियर एसपी के साथ किया निरीक्षण

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कैंपस में गृह रक्षक सिपाही की फिजिकल परीक्षा का निरीक्षण डीआईजी निलेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से हो रही है। सुरक्षा प्रबंधों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 23 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
गृहरक्षक सिपाही फिजिकल परीक्षा केंद्र का डीआईजी ने सीनियर एसपी के साथ किया निरीक्षण

छपरा, हमारे संवाददाता। जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे गृह रक्षक सिपाही फिजिकल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण शुक्रवार को सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के साथ किया। डीआईजी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से और पुलिस प्रशासन की देखरेख में फिजिकल परीक्षा चल रही है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों व अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न हो। साथ ही अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। होमगार्ड जवान व पदाधिकारी भी ड्यूटी में है। डीआईजी ने बताया कि मेडिकल टीम भी वहां लगाया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर बदीक्षार्थियों को मेडिकल सुविधा भी जल्द से जल्द प्रदान किया जा सके। फिजिकल परीक्षा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। वह इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। जवानों का परेड अनुशासन व कर्तव्य बोध का हिस्सा : डीआईजी पुलिस लाइन में सारण रेंज के डीआईजी ने जवानों की परेड की सलामी ली एसपी, हेड क्वार्टर डीएसपी व रक्षित डीएसपी पुलिस लाइन मैदान में थे मौजूद फोटो 5 पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते डीआईजी निलेश कुमार व साथ में सीनियर एसपी छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा पुलिस लाइन में महिला व पुरुष जवानों की परेड का सलामी सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने शुक्रवार को ली। उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष जवानों के लिए परेड सबसे जरूरी होता है। वह अनुशासन और कर्तव्य बोध का हिस्सा है। परेड से स्मार्टनेस बढ़ता है। जवानों को समय-समय पर परेड में हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका फिजिकल फिटनेस बना रहे। उन्होंने बताया कि पीटी परेड जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन व जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। परेड में समय-समय पर सभी पुलिस कर्मियों को भाग लेने की जरूरत है ताकि उनको अभ्यास बना रहे। उनकी ओर से परेड का निरीक्षण कर पुलिस बल की तैयारी व अनुशासन का आकलन किया गया। परेड के दौरान पुलिसकर्मियों की शारीरिक फिटनेस, मानसिक सजगता व अनुशासन की गहन जांच की गयी। परेड के बाद एक विस्तृत मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें दंगा नियंत्रण दलों को वास्तविक परिस्थितियों का सामना करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान भीड़ नियंत्रण की आधुनिक रणनीतियों का अभ्यास, आंसू गैस व अन्य विधियों का सुरक्षित उपयोग, सुरक्षा ढाल का कुशल संचालन, कानून के दायरे में संयमित और प्रभावी कार्रवाई का अभ्यास किया गया। डीआईजी ने बताया कि छपरा, सीवान व गोपालगंज में भी परेड का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन में परेड के दौरान सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष , हेड क्वार्टर डीएसपी स्वीटी सिंह, रक्षित डीएसपी व सार्जेंट मेजर एमटी सार्जेंट , और जवानों को ट्रेनिंग दे रहे प्रशिक्षक भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।