Massive Crowd at Hanumat Mahayagya in Doudpur Devotees Participate in Spiritual Activities यज्ञ मंडप परिक्रमा में जुट रही है श्रद्धालुओं की भीड़, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMassive Crowd at Hanumat Mahayagya in Doudpur Devotees Participate in Spiritual Activities

यज्ञ मंडप परिक्रमा में जुट रही है श्रद्धालुओं की भीड़

दाउदपुर के बलेसरा गांव में चल रहे 9 दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। यहां वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा हो रही है। महिलाएं विशेष रूप से सक्रिय हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 23 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
यज्ञ मंडप परिक्रमा में जुट रही है श्रद्धालुओं की भीड़

दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के बलेसरा गांव स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ में यज्ञ मंडप परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। अनुष्ठान स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं मंडप परिक्रमा के कारण वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। आसपास के करीब एक दर्जन गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुष यहां प्रतिदिन पहुंच कर महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक विशेषकर महिला श्रद्धालुओं के द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा की जा रही है। अनुष्ठान स्थल पर प्रसाद- सामग्री सौंदर्य-प्रसाधन, खिलौने, जलेबी आदि समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें लगने से मेले जैसा दृश्य बना हुआ है।

रात में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए दरभंगा से पहुंची मंडली के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसका भक्तिभाव से लोग खूब आनंद उठा रहे हैं। वहीं विभिन्न तरह के झूले आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। विशेषकर बच्चों के साथ महिलाओं व युवाओं को झूले का आनंद उठाते देखा जा सकता है। बता दें विगत 19 मई को भव्य कलशयात्रा के साथ श्री हनुमत महायज्ञ शुभारंभ हुआ था, जिसका समापन 27 मई को विशाल भंडारा के साथ होगा। महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है। दो न्यायाधीशों ने आमी मंदिर में की पूजा फोटो- 17 मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर स्थित पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को मां अंबिका भवानी का फोटो देते रितेश तिवारी दिघवारा निसं। प्रखंड के सिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर में पटना उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा व शशि भूषण प्रसाद सिंह ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को मां अंबिका भवानी माता का दर्शन व पूजन किया व परिवार व राज्य की मंगल कामना की। इस मौके पर पुजारियों द्वारा सम्मानित कर माता की चुंदरी ओढायी गयी। मंदिर न्यास परिषद के सचिव प्रतिनिधि रितेश कुमार तिवारी ने दोनों न्यायाधीशों को मां अंबिका भवानी का चित्र भेंट किया व मां अंबिका भवानी माता के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के विषय में विस्तार से बताया। तरैया में बीससूत्री की बैठक में जनसमस्याओं पर हुई चर्चा फोटो- 7 तरैया में बीस सूत्री की बैठक में विधायक जनक सिंह व अन्य सदस्यगण तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन कक्ष में प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की पहली बैठक हुई। सबसे पहले बैठक में उपस्थित विधायक जनक सिंह को बीडीओ ,सीओ व सदस्यों ने गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक जनक सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। बाढ़ से बचाव के लिए सारण तटबंध की मरम्मत हुई है। मढौरा नहर कैनाल के कार्य हो रहे हैं। प्रखंड में कृषि विद्यालय, खदान भंडारण बनेंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 27 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन रहे हैं। सदस्यों ने जन समस्याओं पर विशेष चर्चा की। बैठक में बीडीओ विभु विवेक,सीओ पंकज कुमार सिंह,बिजली जेई पंकज कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एबी शरण, प्रभारी कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन, एमओ काजल तिवारी ,कल्याण पदाधिकारी ज्ञान रंजन व बीस सूत्री सदस्यगण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।