गुणातीत अवस्था में जीना ही सच्चा जीवन उपदेश-स्वामी रामदेव
- दिगंबर मुनि आचार्य प्रसन्न सागर के आगमन पर पतंजलि विवि में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन

पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को आचार्य प्रसन्न सागर महाराज के सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर जैन मुनि ने कहा कि कहा कि स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण मानवता के स्वास्थ्य, समाज की सम्पन्नता तथा विश्व सद्भावना के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने योग और आयुर्वेद की महती साधना की है। पतंजलि विवि के कुलाधिपति स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्य प्रसन्न सागर महाराज का आगमन न केवल एक जैन संत का आगमन है, बल्कि यह समग्र भारतीय दर्शन के उस शुद्धतम चिंतन का उद्घोष है, जो सनातन परंपरा की आत्मा है।
कहा कि प्रसन्न सागर महाराज ने आजीवन प्रकृति की उपासना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।