शैक्षणिक भ्रमण पर गए पीएम श्री मध्य विद्यालय के विद्यार्थी
फोटो केतार एक: बच्चों को बस से शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना करते मुखिया प्रमोद महाजन व अन्य सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी होने पर पीएम श

केतार, प्रतिनिधि। सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी होने पर पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार में अध्यनरत छात्र / छात्राओं को प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार व विद्यालय परिवार की ओर से उत्तर प्रदेश के रिंहद डैम का अवलोकन कराने के लिए गुरुवार रवाना किया गया। मुखिया प्रमोद महाजन और विद्यालय परिवार के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक देवेंद्र ने बताया कि उनका प्रयास है कि सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को निजी विद्यालयों की तरह सारी सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनको अन्य प्रदेशों का भ्रमण कराया जाए, ताकि वे वहां की संस्कृति, रहन सहन, भाषा और वहां के दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कर उन्हें समझ सकें।
उन्होंने कहा कि हमने निजी खर्च पर पिछले वर्ष भी बच्चों को बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण कराया था। अबकी बार बच्चों को रेणुकूट का प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर, रिंहद डैम, रेणुकूट स्थित एल्यूमीनियम फैक्ट्री सहित अन्य जगहों का भ्रमण कराया जाएगा ताकि, उनका मानसिक व बौद्धिक विकास हो। साथ ही आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़े। उन्होंने बच्चों के सुखद व मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।