Grindr gay dating app fraud gang busted in greater noida 4 arrested including kingpin Grindr गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश, 7वीं पढ़े सरगना समेत 4 दबोचे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGrindr gay dating app fraud gang busted in greater noida 4 arrested including kingpin

Grindr गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश, 7वीं पढ़े सरगना समेत 4 दबोचे

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश कर सरगना समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले महीने एक होटल के मैनेजर को कार में बैठाकर मोबाइल से एक लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा/दादरी। हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
Grindr गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश, 7वीं पढ़े सरगना समेत 4 दबोचे

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली की पुलिस ने गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक महीने पहले ग्रेटर नोएडा में होटल के मैनेजर को कार में बैठाकर मोबाइल से एक लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे।

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने सोमवार को इस बारे में बताया कि पुलिस टीम ने चिटहेरा गांव के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दक्ष उर्फ कप्तान निवासी दादरी, भूपेंद्र उर्फ भूप्पी निवासी दादरी, जय राघव निवासी बुलंदशहर और हनी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:युवक ने दोस्तों संग मिल होटल में 'बुआ' से किया गैंगरेप, अप्राकृतिक संबंध भी बनाए

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ग्राइंडर गे ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे। इसके बाद उन्हें अपने जाल में फंसाकर डरा-धमकाकर ठगी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक घटना में पीड़ित के फोन से ट्रांसफर कराए रुपयों से खरीदा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर करीब एक महीने पहले ग्रेटर नोएडा में हुई एक बड़ी घटना का खुलासा किया है।

एडीसीपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक होटल के मैनेजर से डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर उसे मिलने के लिए बुलाया था। गैंग ने 17 अप्रैल 2025 को उसे स्टेलर जिमखाना सोसाइटी के पास कार में बैठाकर धमकाया और उसके मोबाइल से 79 हजार रुपये एक दुकान के बारकोड पर ट्रांसफर करवाए। इसी रकम से आरोपियों ने 64 हजार में आईफोन 15 प्रो खरीदा और 15 हजार नकद रख लिए। इसके अतिरिक्त आरोपियों ने 24,500 रुपये एक कैफे के बारकोड पर ट्रांसफर कराए, जिसे बाद में नकद में ले लिया गया।

दादरी कोतवाली पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने कुछ दिन पहले हापुड़ के एक युवक को भी डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती के बाद मिलने बुलाकर ठगी का शिकार बनाया था। आरोपियों ने उसे डरा-धमकाकर 25 हजार रुपये नकद और एक सोने की चेन लूट ली थी। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आरोपी इसी तरह कई और घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा उनके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

गैंग का सरगना दो बार जेल जा चुका

आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी और आर्म्स एक्ट की धारा शामिल हैं। गैंग का सरगना दक्ष है, जो महज सातवीं क्लास तक पढ़ा है। आरोपी वर्ष 2021 में बाइक चोरी के मामले में जेल गया था, जबकि 2024 में घरों में चोरी करने के मामले में भी जेल जा चुका है। आरोपी भूपेंद्र उर्फ भुप्पी दसवीं पास है और बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। जय राघव ने वर्ष 2017 में इंटरमीडिएट किया है। आरोपी चार साल पहले हत्या के प्रयास एवं लूट के मामले में हरियाणा के गुरुग्राम बंद रह चुका है। यह गैंग काफी समय से सक्रिय था। इनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी। गैंग अब तक कई लोगों को निशान बना चुका है और अन्य मामलों की भी पड़ताल की जा रही है, जिसमें इनका हाथ हो सकता है।

इस वर्ष चार मामले सामने आए

● 6 अप्रैल 2025: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर सरगना समेत दो आरोपियों को दबोचा।

● 9 जनवरी 2025: फेज-3 थाने की पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिये फंसाकर उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत चार आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया।

● 06 मार्च 2025: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए 30 से अधिक महिलाओं को ठगने वाले नाइजीरियाई गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को पकड़ा।

● 22 सितंबर 2024: दादरी पुलिस ने डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाकर फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा।