MP Weather Madhya Pradesh has two forms of weather heat wave alert along with rain 20 May MP Weather: मध्य प्रदेश में दिखा मौसम के 2 रूप, 20 मई से बारिश के साथ हीट वेव का भी अलर्ट, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather Madhya Pradesh has two forms of weather heat wave alert along with rain 20 May

MP Weather: मध्य प्रदेश में दिखा मौसम के 2 रूप, 20 मई से बारिश के साथ हीट वेव का भी अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी की बात मानें तो मध्य प्रदेश के ऊपर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही आंधी का दौर जारी रहेगा।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 20 May 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
MP Weather: मध्य प्रदेश में दिखा मौसम के 2 रूप, 20 मई से बारिश के साथ हीट वेव का भी अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में एकसाथ मौसम के दो रूप दिख रहे हैं। एक ओर जहां बारिश से लोगों को राहत मिली है तो दूसरी ओर पारे के 45 डिग्री के पार पहुंचने पर लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर,उज्जैन आदि शहरों में 20 मई से मेघ बरसेंगे।

मौसम विभाग की ओर से बारिश, आंधी सहित ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो दर्जन से अधिक जिलों में आगामी दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बरसात के साथ ही दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

दूसरी ओर, कुछ शहरों में गर्मी अपना असर दिखाएगी। खजुराहो सहित अन्य शहरों में 42 डिग्री के पार तापमान पहुंच जाएगा। मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी की बात मानें तो मध्य प्रदेश के ऊपर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही आंधी का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग की ओर से भोपाल, ग्लवालियर के अलावा, इंदौर, खंडवा, ग्वालियर,छिंदवाड़ा, दतिया, नीमच, नर्मदापुरम, दमोह, सीहोर, खरगोन, पन्ना, मंदसौर, सागर, रीवा, रायसेन, मुरैना, हरदा, बुरहानपुर, बालाघाट, भिंड, विदिशा, सिंगरौली, टीकमगढ़, देवास, नरसिंहपुर आदि में बारिश के साथ-साथ आंधी पर अलर्ट जारी किया है।

दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के खजुराहो में लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। खजुराहो में पारे ने 45 डिग्री के पार छलांग दी है जबकि, टीकमगढ़, नौगांव, शिवपुरी आदि में तापमान में 44 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि तपती गर्मी के बीच चिलचिलाती धूप में अपना बचाव करें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|