Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPreparation for Potential Floods in Prayagraj District Magistrate Urges Departments to Act Swiftly
15 जून तक सक्रिय करें कंट्रोल रूम
Prayagraj News - प्रयागराज में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने विभागों को तैयारियों को तेज करने के लिए कहा है। सिंचाई विभाग को 15 जून तक बाढ़ कंट्रोल रूम सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 10:59 AM

प्रयागराज। संभावित बाढ़ को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने विभागों को अपने स्तर पर तैयारियों को तेज करने के लिए कहा है। सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि वो 15 जून तक बाढ़ कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दें। रोजाना के डिस्चार्ज की जानकारी लें, जिससे संभावित खतरे को देखते हुए तैयारियों को तेज कर दिया जाए। साथ बाढ़ चौकियों और केंद्रों पर भी जून के पहले हफ्ते से ऐसी तैयारी कर लें, जिससे कम समय में उसे सक्रिय किया जा सके। उन्होंने जल पुलिस और अन्य अफसरों से तैयारियों के बारे में पूरा ब्योरा देने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।