प्राकृतिक खेती के लिए किशनपुर व खावा गांव चयनित
प्राकृतिक खेती के लिए किशनपुर व खावा गांव चयनित

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। विभागीय निर्देश के अनुसार इस प्रखंड में प्राकृतिक खेती के लिए दो पंचायतों के दो गांवों का चयन किया गया है। रामपुर के किसनपुर एवं खावा राजपुर पंचायत के खावा गांव का चयन किया गया । इन दोनों गांवों से जीविका के दो-दो सखी का भी चयन कार्य पूरा कर लिया गया है। बीएओ अजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों गांवों से इसके लिए 125-125 किसानों का चयन किया गया है। इन्हें 50-50 हेक्टेयर जमीन में प्राकृतिक खेती करना है। कम्प्यूटर के कार्यपालक सुरेंद्र कुमार और अन्य किसान सलाहकारों तथा कॉर्डिनेटरों संजय कुमार आदि के सहयोग से चयन प्रक्रिया कार्य पूरा हुआ।
डीएओ को सूचना भेज दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।