ठूठीबारी में स्वागत द्वार का काम जल्द शुरू करने का निर्देश
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक से नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण परियोजनाओं को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। ठूठीबारीमहेशपुर बाईपास इंडो-नेपाल बॉर्डर मार्ग पर स्वागत द्वार कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। इसके लिए भूमि कब्जा करते हुए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश सहायक अभियंता इंडो-नेपाल को दिया। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में बजट के सापेक्ष कार्य पूर्ण हो गया है, उनमें यूसी भेजकर अगली किस्त की मांग कर लें। जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया कार्यदाई संस्था पूर्ण करें।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एक माह के भीतर सभी परियोजनाओं के अनुबंध संबंधित प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए कार्य शुरू कराएं। सोहगीबरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को माह के अंत तक पूर्ण करने के लिए परियोजना प्रबन्धक यूपीपीसीएल गोरखपुर को निर्देश दिया। यूपीसीएलडीएफ द्वारा जनपद की परियोजनाओं के निर्माण में शिथिलता को लेकर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कार्यशैली में सुधार का निर्देश दिया। सहायक अभियंता यूपी सिडको को जिला क्रीड़ा स्टेडियम का कार्य माह के अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने डीआईओएस को प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चल रहे कार्यों के निर्माण की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी शीश कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।