धारदार हथियार से वार कर दो युवकों को किया घायल
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी में एसपी लगाने गए दो युवकों के साथ मोहल्ले के दुकानदार व उसके साथियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी में एसपी लगाने गए दो युवकों के साथ मोहल्ले के दुकानदार व उसके साथियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिलोकपुरम निवासी शमशाद ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह एसी लगाने का काम करता है। 17 मई को वह अपने साथी मोहल्ला रफीकनगर निवासी आमिर के साथ रामगढ़ी स्थित इसरार दरोगा के मकान में एसी लगाने गए थे। एसी लगाने के बाद जब वह लोग घर से निकलने तो बैग से पेच गिर गया। पास में स्थित दुकान पर बैठे व्यक्ति ने पेच को लेकर उनके साथ गाली गलौच कर दी।
दुकान स्वामी विजय और उसके साथी रामगढ़ी निवासी धीरत ने पीड़ितों पर लोहे के धारदार हथियार और ईट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।