Corruption in Health Department 2 61 Crore Scam Uncovered Amid Missing Records स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी : टीम को चार बिन्दुओं पर जांच के लिए टीम को नहीं मिली थी फाइल, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCorruption in Health Department 2 61 Crore Scam Uncovered Amid Missing Records

स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी : टीम को चार बिन्दुओं पर जांच के लिए टीम को नहीं मिली थी फाइल

Basti News - बस्ती, हिटी। स्वास्थ्य महकमा में गड़बड़झाला की फेहरिस्त लंबी है। अब जब धीरे-धीरे

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 19 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ी : टीम को चार बिन्दुओं पर जांच के लिए टीम को नहीं मिली थी फाइल

बस्ती, हिटी। स्वास्थ्य महकमा में गड़बड़झाला की फेहरिस्त लंबी है। अब जब धीरे-धीरे परत साफ हो रही तो करिदों के कारनामें भी बाहर निकल रहे। एक ही रात ढाई करोड़ रुपये की खरीदारी मामले में हुई शिकायत के पांच बिंदुओं में से एक को छोड़ चार महत्वपूर्ण अभिलेख जांच टीम को नहीं मिले हैं। इस कारण जांच टीम कार्य आर्डर, भुगतान और वितरण से संबंधित जांच पूरा नहीं कर पाई और रिपोर्ट को फाइल कर दिया। दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच एनएचएम के तहत विभिन्न मदों में उपलब्ध बजट ताबड़तोड़ खपा दिए गए। दिशा की बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने शिकायत किया।

जिसके बाद डीएम ने जांच के लिए कमेटी बनाई। सीडीओ की अध्यक्षता में चार अधिकारियों को पांच बिंदुओं पर जांच करना था। इसकी भनक लगते ही बिचौलिए सक्रिय हो गए और चार बिंदुओं से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों को मौके से हटा दिया गया। बार-बार कहने पर भी जांच टीम को एनएचएम के अन्य मदों से कराई गई सामग्री आपूर्ति, भुगतान से संबंधित फाइल उपलब्ध नहीं कराई गई। जिससे इन बिंदुओं पर अभी भी जांच नहीं हो सकी है। इसका उल्लेख जांच टीम ने अपने रिपोर्ट में किया और कहा कि इसके अभिलेख नहीं मिले हैं। केवल 89 स्थायी और 89 किराये के सब सेंटरों पर होने वाली सामग्री आपूर्ति के मामले में विभागीय अभिलेख टीम के हाथ लग सके। इसमें छानबीन हुई तो कुल 2.61 करोड़ का खेला सामने आया। इस मामले में अभी प्रशासनिक एवं विभागीय कार्रवाई नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।