रेड ईगल पब्लिक स्कूल में सम्मानित किए गए मेधावी
Gangapar News - सैदाबाद। क्षेत्र के भिउरा स्थित रेड ईगल पब्लिक स्कूल में कक्षा दस के मेधावियों को

क्षेत्र के भिउरा स्थित रेड ईगल पब्लिक स्कूल में कक्षा दस के मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 10 वी में 92% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्व कृपा शंकर पांडेय स्मृति पुरस्कार छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक सर्वेश पांडेय ने 92% व अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 5000 रुपये, 93% से अधिक को अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 7500 रुपये तथा 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 10000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
अब्दुल अहद, ईशा केशरवानी, उमरा फातिमा, अनुज यादव, अनुज यादव जानवी, हर्षिता, निम्या सिंह, सक्षम कुशवाहा, यशराज तथा कशिश सिद्दीकी को पुरस्कार राशि प्रदान की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या त्रिपाठी सुमन श्रीकांत ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विनय मिश्रा द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधक रेनू पांडेय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।