Over 15 000 Expired Registration Private Vehicles on Roads in Basti District 15 हजार से ज्यादा वाहनों का समाप्त हुआ पंजीकरण, पर दौड़ रहे हैं सड़कों पर, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOver 15 000 Expired Registration Private Vehicles on Roads in Basti District

15 हजार से ज्यादा वाहनों का समाप्त हुआ पंजीकरण, पर दौड़ रहे हैं सड़कों पर

Basti News - बस्ती, हिटी। जिले में 15 हजार से ज्यादा ऐसे निजी वाहन सड़क पर

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 19 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
15 हजार से ज्यादा वाहनों का समाप्त हुआ पंजीकरण, पर दौड़ रहे हैं सड़कों पर

बस्ती, हिटी। जिले में 15 हजार से ज्यादा ऐसे निजी वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिनके पंजीकरण की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इसमें नौ हजार से ज्यादा बाइक, चार हजार से ज्यादा हल्के चार पहिया वाहन व लगभग दो हजार ट्रैक्टर शामिल हैं। एआरटीओ पंकज सिंह ने कहा कि ऐसे सभी वाहन जिनका पंजीकरण समाप्त हो चुका हैं, उन वाहन स्वामियों को नोटिस भेजी जा रही है। उनसे कहा जा रहा है कि वह पंजीकरण का नवीनीकरण करा लें, अन्यथा प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ ही वाहन को सीज करने की भी कार्रवाई की जा सकती है।

शो रूम से दो पहिया व चार पहिया वाहन खरीदने के साथ ही उसका वन टाइम पंजीकरण किया जाता है। इस पंजीकरण की समय सीमा 15 साल निर्धारित है। यह समय सीमा समाप्त होने के बाद वाहन स्वामी को पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होता है। इसके लिए कुछ निर्धारित प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। आम तौर से देखा जा रहा है कि लोग एक बार पंजीकरण कराने के बाद उसका नवीनीकरण कराना भूल जाते हैं। बिना पंजीकरण वाले वाहन का बीमा भी नहीं होता है। ऐसे वाहन से दुर्घटना की दशा में वाहन स्वामी के लिए बड़ी समस्या हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।