6 people including a woman from rajasthan drowned in river while bathing in ganga divers rescued 4 two missing गंगा स्नान के दौरान राजस्थान से आई महिला समेत 6 लोग नदी में डूबे, गोताखोरों ने 4 को बचाया; 2 लापता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News6 people including a woman from rajasthan drowned in river while bathing in ganga divers rescued 4 two missing

गंगा स्नान के दौरान राजस्थान से आई महिला समेत 6 लोग नदी में डूबे, गोताखोरों ने 4 को बचाया; 2 लापता

गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी। चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए 4 लोगों सही सलामत बचा लिया। जबकि 2 लोग अब भी लापता हैं। गोताखोरों की टीम दोनों लापता लोगों की तलाश में जुटी है। ये लोग राजस्थान से अपने रिश्तेदार की अस्थियों के विसर्जन के लिए आए हुए थे। बचाई गई महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

Ajay Singh संवाददाता, बदायूंMon, 19 May 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान के दौरान राजस्थान से आई महिला समेत 6 लोग नदी में डूबे, गोताखोरों ने 4 को बचाया; 2 लापता

यूपी के बदायूं के उझानी क्षेत्र में सोमवार को गंगा स्नान के दौरान 6 लोग नदी में डूबने लगे। गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी और चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए 4 लोगों सही सलामत बचा लिया। जबकि 2 लोग अब भी लापता हैं। गोताखोरों की टीम दोनों लापता लोगों की तलाश में जुटी है। ये लोग राजस्थान से अपने रिश्तेदार की अस्थियों के विसर्जन के लिए आए हुए थे। नदी में डूबने से बचाई गई महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ये लोग अपने रिश्तेदार की अस्थि विसर्जन के लिए आए थे। इनमें कुल करीब 35 स्त्री-पुरुष शामिल थे। राजस्थान के भरतपुर के चिप्साना थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के ये लोग सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब ट्रैक्टर-ट्राली से कछला घाट पर पहुंचे। यहां इन्होंने अपने रिश्तेदार की अस्थियों का विसर्जन किया। अस्थि विसर्जन के बाद सभी लोग उस पार कासगंज की ओर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच युवती सहित छह लोग गहरे पानी में समा गए।

ये भी पढ़ें:25 मई से शुरू होगा नौतपा, 9 दिन प्रचंड रूप में सताएगी गर्मी; ये उपाय देंगे राहत

लोगों को डूबता देख वहां चीख-पुकार मच गई। हर कोई डूब रहे लोगों को बचाना चाहता था लेकिन किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि क्या और कैसे करें? तभी वहां मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने डूब रहे छह में चार लोगों सही सलामत बचा लिया। बचाए गए लोगों में राजरानी (उम्र -19 वर्ष) पुत्री वीरी, गौरव (उम्र 21 वर्ष) पुत्र विजय सिंह, दीवान (उम्र-17 वर्ष) पुत्र वीरी सिंह, मोनू (उम्र 18 वर्ष ) पुत्र इंद्रकुमार को बचा लिया।

ये भी पढ़ें:थाना प्रभारी की कुर्सी…, बच्चा और बंदूक, अमिताभ ठाकुर ने DGP को भेजी तस्वीरें

इसी गांव के 17 वर्षीय सुमित पुत्र विजय सिंह और 16 वर्षीय सुमीर पुत्र रामवीर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उझानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक के निर्देशन में गोताखोर रेस्क्यू अभियान चलाकर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लापता दोनों लड़कों को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि इसमें भी सफलता मिलेगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |