Warisaliganj Committee Meeting Addresses Local Issues and Implementation of Schemes किसानों को ससमय बीज, उर्वरक उपलब्ध करवाने पर जोर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsWarisaliganj Committee Meeting Addresses Local Issues and Implementation of Schemes

किसानों को ससमय बीज, उर्वरक उपलब्ध करवाने पर जोर

वारिसलीगंज, निज संवाददाता।वारिसलीगंज प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही का मुद्दा छाया रहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 24 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को ससमय बीज, उर्वरक उपलब्ध करवाने पर जोर

वारिसलीगंज, निज संवाददाता। वारिसलीगंज प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही का मुद्दा छाया रहा। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन के सभागार में आयोजित बैठक में सदस्यों ने वारिसलीगंज बाजार में नो एंट्री को सख्ती से पालन करने पर बल दिया। जबकि कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण किसानों को ससमय बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग अधिकारियों से की गई। सदस्यों ने ग्राम पंचायतों में संचालित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को असफल करार देते हुए साफ सफाई की मुक्कमल व्यवस्था करवाने की मांग रखी।

अंचल कार्यालय में बिचौलियों की सक्रियता तथा म्यूटेशन, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्रों को निर्गत करने में अवैध वसूली पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई। सदस्यों का आरोप रहा कि ग्राम पंचायतों में रोशनी की व्यवस्था के तहत लाइट लगाने में घोर अनियमितता बरती गई। कुछ सदस्यों ने बाघी बरडीहा मोड़-बरबीघा एसएच 83 में लीला बीघा गांव के पास सड़क अतिक्रमण हटवाने की मांग प्रशासनिक अधिकारी से की। कहा गया कि उक्त स्थान पर सड़क अतिक्रमण कर मवेशी बांधने एवं बड़े वाहनों को खड़ी रखने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्राम पंचायतों में संचालित मनरेगा में व्यापक गड़बड़ियों को उजागर करते हुए सदस्यों ने कहा कि एक ही योजना का नाम बदल कर दो तीन बार राशि की निकासी कर ली जा रही है, जिसमें कार्यालय की स्वीकृति को अधिकारी की सहमति प्राप्त होती है। सदस्यों ने प्रखण्ड में संचालित विभिन्न योजनाओं को सूचीबद्ध कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष सुमन कुमार व संचालन बीडीओ डा पंकज कुमार ने किया। मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार राय, प्रियरंजन श्रीनिवास, संजय कुमार मंगल, चंदन कुमार, रणविजय कुमार, श्रीकांत बमबम, मिथिलेश पासवान, श्रवण पांडेय आदि सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।