Villagers Block Road Demanding Compensation After Elderly Man Dies from Accident Injuries दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क जाम, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsVillagers Block Road Demanding Compensation After Elderly Man Dies from Accident Injuries

दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क जाम

वारिसलीगंज में एक वृद्ध की सड़क दुर्घटना में चोट लगने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों ने उचित मुआवजे और गांव के पथ में दो ब्रेकर बनाने की मांग करते हुए वारिसलीगंज-पकरीबरावां मार्ग जाम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 24 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क जाम

वारिसलीगंज, निज संवाददाता सड़क दुर्घटना में गुरुवार को जख्मी हुए वृद्ध की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। बाद में शव को सड़क पर रख आक्रोशित ग्रामीणों ने वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ में आवागमन अवरुद्ध कर उचित मुआवजा तथा गांव के पथ में दो ब्रेकर बनवाने की मांग पर अड़े हैं। नप के वार्ड संख्या 24 के खानापुर-मालीचक निवासी स्व बलदेव यादव का 60 वर्षीय पुत्र भोला यादव सुबह टहलने निकले थे। खानापुर गांव के तरफ से टहल कर घर लौट रहे थे। इस बीच वृद्ध अभी अपने घर के पास पहुंचा ही था, की पीछे से आ रही एक दिव्यांग तीनचकिया स्कूटी जोरदार ठोकर मार दिया।

फलतः भोला यादव के सिर में गम्भीर चोटें आई। गंभीर रूप से जख्मी भोला यादव को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक बाद पावापुरी विम्स रेफ़र कर दिया। बताया गया कि स्थिति नाजुक रहने के कारण जख्मी को बेहतर चिकित्सा को ले पटना भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक भोला यादव को केवल दो पुत्रियां थी। मालीचक गांव के पास सडक जाम कर रहे लोगो द्वारा उचित मुआवजे की मांग के साथ सड़क में गांव के समीप दो ब्रेकर बनवाने की मांग पर अड़े हैं। संवाद प्रेषण तक कोई भी पुलिस प्रशासन के अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।