मद्य निषेध की टीम पर हमला, चार घायल
फोटो-22 मई एयूआर 27 स पहुंची तो ग्रामीण लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने मंटू कुमार उर्फ श्याम चौधरी को पकड़कर वाहन पर बिठा

हसपुरा थाना के कोइलवां करण बिगहा गांव में ग्रामीणों ने मद्य निषेध पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना गुरुवार की रात 8 बजे की है। घायलों में सिपाही दिलीप कुमार, एसआई रितेश कुमार, गृहरक्षक अरुण कुमार और महिला एएसआई मधुमनी कुमारी शामिल है। सभी का इलाज हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। जानकारी के अनुसार जिला मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि करण बिगहा में महुआ का देशी शराब बनाया जा रहा है। सत्यापन करने जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीण लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने मंटू कुमार उर्फ श्याम चौधरी को पकड़कर वाहन पर बिठाया।
ग्रामीण इसका विरोध करने लगे। एक महिला पुलिसकर्मी ग्रामीणों के बीच ही रह गई। पुलिस जब महिला पुलिसकर्मी को छुड़ाने गई तो इसी दौरान ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। इस बीच पुलिस टीम से हथियार छीनने का प्रयास किया गया। पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद दर्जनों पुलिस घटना स्थल पर तैनात हो गई। पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई चल रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।