Aurangabad MLA Anand Shankar Addresses Local Issues at Aanchal Office अराजकता के खिलाफ सदर विधायक पहुंचे अंचल कार्यालय, पेज 5 लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad MLA Anand Shankar Addresses Local Issues at Aanchal Office

अराजकता के खिलाफ सदर विधायक पहुंचे अंचल कार्यालय, पेज 5 लीड

कार्रवाई की मांग, विधायक ने कहा लोगों के काम में हो रही है लापरवाही आरोप लगाए। विधायक कार्यालय के बाहर ही कुर्सी लगा कर बैठ गए और अंचल कर्मियों को बाहर आकर लोगों की

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
अराजकता के खिलाफ सदर विधायक पहुंचे अंचल कार्यालय, पेज 5 लीड

औरंगाबाद अंचल कार्यालय में व्याप्त गड़बड़ी और लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर अचंल कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए। विधायक कार्यालय के बाहर ही कुर्सी लगा कर बैठ गए और अंचल कर्मियों को बाहर आकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। विधायक के यहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया। दर्जनों की संख्या में लोग यहां आए और अपनी शिकायत रखी। विधायक ने कहा कि वह मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। स्थानीय लोगों ने अंचल कार्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं, जैसे दाखिल खारिज, परिमार्जन, रसीद नहीं कटने आदि समस्याओं को रखा।

जब विधायक ने सीओ और अन्य अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो बात नहीं हो सकी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादियों के साथ अंचल कार्यालय पहुंचकर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। अधिकारियों ने खुले में बैठकर करीब तीन दर्जन फरियादियों की समस्याओं का पंजीकरण किया। जिला उप समाहर्ता और एलआरडीसी भी कार्यालय पहुंचे और सभी आवेदनों पर 20 दिनों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक ने अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार और बिचौलियों की भूमिका पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर अंचल कार्यालय अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करता तो हर सप्ताह जनता दरबार लगाना पड़ेगा। विकास कार्यों में देरी का कारण बन रही फाइलों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। औरंगाबाद के एडीएम ललित भूषण रंजन ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीओ छुट्टी पर थे लेकिन सूचना मिलने पर आरओ को भेजा गया था। आशुतोष कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।