Railway Security Force Rescues Four Minors at Rafiganj Station रफीगंज स्टेशन से चार नाबालिग बच्चे बरामद, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsRailway Security Force Rescues Four Minors at Rafiganj Station

रफीगंज स्टेशन से चार नाबालिग बच्चे बरामद

मदरसे से भागकर जा रहे थे घर एयूआर 3 कैप्शन- रफीगंज स्टेशन पर मौजूद बच्चे और अन्य लोग औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रफीगंज रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
रफीगंज स्टेशन से चार नाबालिग बच्चे बरामद

रफीगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल ने चार नाबालिग बच्चों को बरामद किया। उक्त बच्चे रफीगंज के दारूल उलूम मोहम्मदिया, मदरसा, केराप से भाग कर रफीगंज स्टेशन पर पहुंचे थे। वे लोग अररिया जिला अपने घर के लिए निकले थे। इन बच्चों की पहचान अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के मल्हरिया निवासी मोहम्मद साजिद के पुत्र मोहम्मद मुसरफ (12 वर्ष), टेकनी मछैला निवासी मोहम्मद रिजवान के पुत्र मोहम्मद दिलजान (12 वर्ष), रामपुर थाना क्षेत्र के मल्हरिया कोदर कट्टी निवासी मोहम्मद मनोहर आलम के पुत्र मोहम्मद हसनैन (11 वर्ष) और बाग नगर थाना क्षेत्र के मल्हरिया निवासी मोहम्मद तनवीर के पुत्र मोहम्मद कैफ (11 वर्ष) के रूप में हुई है।

आरपीएफ, रफीगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर नियमित निगरानी के दौरान जवानों ने चार बच्चों को काले रंग के बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे केराप पंचायत स्थित दारुल उलूम मोहम्मदिया मदरसे से भागकर अपने घर जा रहे थे। बच्चों के रोने और उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। बरामद बच्चों को उचित देखरेख और कार्रवाई के लिए औरंगाबाद के दीप ज्योति कल्याण संस्थान के कम्यूनिटी सोशल वर्कर सरिता कुमारी और बिंदु कुमार को सौंप दिया गया है। आरपीएफ ने बताया कि बच्चों के परिजनों को सूचित कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इधर सभी बच्चों को सदर प्रखंड के बभंडीह में आश्रय गृह में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।