Tragic Snake Bite Claims Life of 40-Year-Old Woman in Repura Village सांप के डंसने से महिला की हुई मौत, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Snake Bite Claims Life of 40-Year-Old Woman in Repura Village

सांप के डंसने से महिला की हुई मौत

दाउदनगर प्रखंड के रेपुरा गांव में बुधवार को जहरीले सांप के डंसने से 40 वर्षीय सुनैना देवी की मौत हो गई। सुबह खेत जाते समय सांप ने उन्हें डंस लिया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
सांप के डंसने से महिला की हुई मौत

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के रेपुरा गांव में बुधवार को जहरीले सांप के डंसने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रेपुरा निवासी उदय साव की 40 वर्षीया पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार सुबह खेत की ओर जाने के दौरान बधार में अचानक सांप ने सुनैना देवी को डंस लिया। सांप डंसने के बाद पास के बिल में चला गया। परिजन महिला को लेकर दाउदनगर के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां से औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सुनैना देवी अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई हैं। गांव में शोक का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।