बिजनौर : नशाखोरों ने महिला के कानों से कुंडल निकाले
Bijnor News - नूरपुर के मेवानवादा गांव की महिला खैरुनिशा के कानों से नशाखोरों ने सोने के कुंडल चुरा लिए। 7 अप्रैल को हुई इस घटना में, अनजान व्यक्तियों ने उसे बातचीत में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघाया और भाग गए।...

नूरपुर। स्योहारा थाने के गांव मेवानवादा निवासी महिला के कानों से नशाखोरों ने कुंडल निकाल लिए। एसपी के आदेश पर डेढ़ माह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को स्योहारा थाने के गांव मेवानवादा निवासी खैरुनिशा पत्नी मोहम्मद हुसैन ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था कि वह विगत सात अप्रैल की दोपहर को अपने माता-पिता के यहां से अपने गांव जा रही थी कि रास्ते में नूरपुर मंदिर चौराहे के पास मुरादाबाद रोड पर धर्मेन्द्र हाउस के पास दो अनजान व्यक्ति मिले। उन्होंने उससे बातचीत की और विश्वास में लेकर कानों के दोनों सोने के कुंडल निकाल लिए।
इसके बाद कोई नशीला पदार्थ सुंघाया और बाइक से भाग गये। पीड़िता नशे की हालत में किसी तरह घर पहुंची। पीड़िता ने कहा है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज उसके पास है। उसने इस संबंध में थाने पर तहरीर दी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ना ही दोषी व्यक्ति को पकड़ा गया जबकि वह फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार की थाने में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।