अभ्युदय कोचिंग योजना पर बढ़ रहा भरोसा, आए 348 आवेदन
Bulandsehar News - जिले में सीएम अभ्युदय योजना के तहत युवाओं का भरोसा बढ़ रहा है। अब तक 348 युवाओं ने आवेदन किया है, जिसमें नीट, यूपीएससी और एसएससी शामिल हैं। इस साल कोचिंग में योग्य प्रशिक्षक और गेस्ट लेक्चरर द्वारा...

जिले में संचालित सीएम अभ्युदय योजना पर युवाओं का भरोसा बढ़ रहा है। अब तक विभाग के पोर्टल पर 348 युवाओं ने इसमें पढ़ाई के लिए आवेदन किए हैं। इस साल नीट, यूपीएससी के अलावा युवाओं को एसएससी की भी तैयारी कराई जाएगी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। पिछले वर्ष यहां कुल 86 युवाओं ने पढ़ाई की थी। नीट में 52 और यूपीएससी की तैयारी के लिए 54 युवाओं ने प्रवेश लिया था। इस साल नीट और यूपीएससी के अलावा एसएससी बढ़ाया गया है। कोचिंग में जहां योग्य प्रशिक्षक तैनात किए जाते हैं।
वहीं जिले में नवनियुक्त अधिकारी गेस्ट लेक्चरर के रूप में उनको प्रशिक्षण देते हैं। उत्साहवर्धन और तैयारी की बारीकियां समझाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी समय देते हैं। इसके चलते इस योजना को अन्य निजी कोचिंग से युवा बेहतर मान रहे हैं और प्रवेश के लिए संख्या में इजाफा हो रहा है। इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई निर्धारित की गई है। जबकि अभी तक 348 लोगों ने आवेदन कर दिए हैं। नीट में 114, यूपीएससी में 40 और एसससी के लिए 55 युवाओं ने आवेदन किए हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों श्रेणी में 55 से 60 विद्यार्थी रखे जाएंगे। चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। यदि आवेदन अधिक होते हैं तो लिखित परीक्षा भी कराई जाएगी। विद्यार्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन के अलावा कार्यालय में आकर ऑफलाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं। --------------- --मनीष माथुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।