सोना हुआ सस्ता, बुलियन मार्केट पड़ा ठंडा, क्या दांव लगाने का आ गया मौका? एक्सपर्ट्स एडवाइस
Gold Price Updates: सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है। 22 अप्रैल को एमसीएक्स में 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। तब से अबतक गोल्ड की कीमतों में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। सोने का भाव दिसंबर 2024 के बाद एमसीएक्स पर 50-डे मूविंग एव्रेज से नीचे आ गया है।

Gold Price Updates: सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है। 22 अप्रैल को एमसीएक्स में 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। तब से अबतक गोल्ड की कीमतों में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। सोने का भाव दिसंबर 2024 के बाद एमसीएक्स पर 50-डे मूविंग एव्रेज से नीचे आ गया है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में आने वाले समय में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, अमेरिकी फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का मामला ठंड पड़ गया है। जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतें प्रभावित हुई हैं।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
युद्ध का तनाव भी अब ठंडा पड़ गया है। बॉन्ड यील्ड की कीमतों में तेजी की वजह से गोल्ड की कीमतें प्रभावित हुई हैं। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि 3136 डॉलर के सपोर्ट लेवल है। लेकिन अगर यहां से कीमतों में गिरावट देखने को मिली तो $2,875-$2,950 के रास्ते खुल सकते हैं।
शॉर्ट टर्म में सोने का भाव क्या आ सकता है?
रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का धीमा होना निवेशकों को फिर से गोल्ड की तरफ लौटने का मौका दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कल यानी शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड का रेट 100 डॉलर बाउंसबैक कर गया है। वहीं, कुछ निवेशक गोल्ड की कीमतों में गिरावट के बाद खुद के लिए एक बड़ा मौके के तौर पर पेश कर रहे थे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में सोने का भाव 3000 डॉलर से 3050 डॉलर तक (87,000 रुपये 88,000 रुपये) आ सकता है।
भले ही इस समय गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई है। लेकिन लॉन्ग टर्म में सोने का भाव चढ़ सकता है। इसलिए लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर निवेश करने वाले लोगों के लिए गिरावट एक मौका मिल सकता है। इस समय गोल्ड का भाव 92000 रुपये पर सपोर्ट लेवल है। वहीं, 94000 रुपये पर रेजिस्टेंस है। निवेशकों को मौजूदा वैश्विक परिस्थितयों को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वैश्विक स्तर पर ग्रोथ रेट तेजी के साथ बढ़ा तो सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। गोल्ड की कीमतों में उतार और चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं।)