बाल आश्रय गृह से भागा बालक हल्द्वानी में मिला
रुद्रपुर में एक बालक, रवि कुमार, बाल आश्रय गृह से भाग गया था। वह हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर पाया गया और फिर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। रवि का परिवार बिहार का है और वह हिमाचल प्रदेश में काम करता है।...

रुद्रपुर। बीते गुरुवार आवास विकास स्थित बाल आश्रय गृह से एक बालक भाग गया। हालांकि, देर रात वह हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में फिर से मिल गया। शुक्रवार को बाल आश्रय गृह के कोऑर्डिनेटर ने बालक के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ओमकार सिंह ने बताया कि उनका आवास विकास में बाल आश्रय गृह है। नौ मई को रुद्रपुर रेलवे पुलिस को एक नौ साल का बालक रवि कुमार स्टेशन में घूमते हुए मिला था। परिजनों के नहीं मिलने पर रेलवे पुलिस ने उसे उनके बाल आश्रय गृह भेज दिया। बीते गुरुवार को कर्मी गेट बंद करना भूल गया।
इसका फायदा उठाकर रवि बाल आश्रय गृह से भाग गया। मामले में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बालक की गुमशुदगी दर्ज की थी। बताया कि गुरुवार रात ही रवि उनको हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में मिल गया। शनिवार सुबह रवि के परिजनों का भी पता चला गया। उसका परिवार बिहार का रहने वाला है और हिमाचल प्रदेश में मेहनत मजदूरी करता है। रवि हिमाचल से किसी तरह रुद्रपुर पहुंच गया था। रवि को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।