Severe Weather Causes Destruction in Gaya 3 Dead Many Injured शहर में बादल और ग्रामीण इलाकों में आंधी-पानी का कहर, तीन की मौत, कई लोग घायल, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSevere Weather Causes Destruction in Gaya 3 Dead Many Injured

शहर में बादल और ग्रामीण इलाकों में आंधी-पानी का कहर, तीन की मौत, कई लोग घायल

शहर में बादल और ग्रामीण इलाकों में आंधी-पानी का कहर, तीन की मौत, कई लोग घायल शहर में बादल और ग्रामीण इलाकों में आंधी-पानी का कहर, तीन की मौत, कई लोग घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 17 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
शहर में बादल और ग्रामीण इलाकों में आंधी-पानी का कहर, तीन की मौत, कई लोग घायल

मौसम का मिजाज शनिवार की दोपहर बाद बदल गया। गया जी शहर में तो बादल मंडराएं और बूंदाबांदी हुई, लेकिन कई ग्रामीण इलाकों में आंधी-पानी व वज्रपात ने कहर बरपाया। चार-पांच प्रखंडों में जान-माल की क्षति पहुंची है। तीन लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। आमस प्रखंड के महुआवां गांव में तेज वज्रपात से एक मजदूर की मौत हो गयी। गुरुआ प्रखंड के सिद्धार्थपुर में दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। दो किशोर घायल हो गए। गुरुआ मस्जिद के पास ही ईंट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। फतेहपुर में आंधी-पानी से फसलों को नुकसान पहुंचा है।

कई घरों के छप्पर व करकट उड़ गए। इसी तरह जिले के बाराचट्टी, डोभी, कोंच, बाराचट्टी व शेरघाटी में तेज हवा के साथ वर्षा हुई। डोभी में तीन चालक घायल, घरों में घुसा नाले का पानी डोभी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की दोपहर करीब एक घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। आंधी के कहर से डोभी मोड़ के थाना के पास एक कंटेनर और एक पिकअप वैन गड्ढे में गिर गए। सड़क किनारे रखा हुआ नगर पंचायत का चलंत शौचालय भी गड्ढे में उलट गया। बाराचट्टी की ओर से आ रहा एक कंटेनर वाहन भी जीटी रोड पर ही पलट गया। इन गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त से तीन चालक घायल हो गये। डोभी मोड़ व चतरा मोड़ पर कई दुकानों के छप्पर आंधी में उड़ गए। कई गुमटी भी सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी। अमारूत और बकसोती गांव में बकरी शेड और मुर्गी फार्म शेड क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश के बाद डोभी मोड के पास एक दर्जन घरों में नाले का पानी घुस गया। डोभी-चतरा मोड़ पर नाले का पानी जीटी रोड पर फैल गया। ओवरब्रिज के नीचे जलजमाव हो गया। शादी -विवाह के सीजन में भारी बारिश से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। आंधी-पानी के आंधी से पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।