Workshop on Clean School Award Principals Urged to Plant Trees प्रधानाध्यापकों से स्कूलों में तीन-तीन पौधे लगाने की अपील, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsWorkshop on Clean School Award Principals Urged to Plant Trees

प्रधानाध्यापकों से स्कूलों में तीन-तीन पौधे लगाने की अपील

शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापकों से अपील की गई कि वे अपने स्कूलों में तीन-तीन पौधे लगाएं। डीईओ अविनाश राम ने स्वच्छता पर चर्चा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 17 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानाध्यापकों से स्कूलों में तीन-तीन पौधे लगाने की अपील

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापकों से स्कूलों में तीन-तीन पौधे लगाने की अपील की गई। मालूम हो कि पीएम श्री परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीईओ अविनाश राम ने स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी प्रधानाध्यापक को अपने-अपने स्कूलों में विद्यालय की मरम्मत करवाने, विद्यालय में गैस चूल्हे का उपयोग करने समेत अन्य बातों पर चर्चा की गई। डीएसई अजय कुमार ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में विद्यालय को बेहतर बनाने का प्रयास करें। गौरव वर्मा ने तकनीकी सत्र में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के की स्थितियों की जानकारी दी। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।